घर में घुस कर पारा टीचर की हत्या…ओके
घर में घुस कर पारा टीचर की हत्या…ओके फोटो 10. मृतक बिरसा महतो.कर्रा फोटो 1 व 2-सम्राट गिरोह ने दिया घटना को अंजामखूंटी/कर्रा. कर्रा प्रखंड के बमरजा गांव में 26 नवंबर की रात हथियारबंद अपराधियों ने राजकीय प्राथमिक मध्य विद्यालय बमरजा के पारा टीचर बिरसा महतो(59)की गोली मार कर हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक […]
घर में घुस कर पारा टीचर की हत्या…ओके फोटो 10. मृतक बिरसा महतो.कर्रा फोटो 1 व 2-सम्राट गिरोह ने दिया घटना को अंजामखूंटी/कर्रा. कर्रा प्रखंड के बमरजा गांव में 26 नवंबर की रात हथियारबंद अपराधियों ने राजकीय प्राथमिक मध्य विद्यालय बमरजा के पारा टीचर बिरसा महतो(59)की गोली मार कर हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक घटना को सम्राट गिरोह ने अंजाम दिया है. अपराधियों का सुराग मिल गया है. पुलिस की कई टीम संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. बिरसा महतो 27 नवंबर को पंचायत चुनाव में मतदान कराने जानेवाले थे.कैसे हुई घटना : बिरसा महतो गुरुवार रात बमरजा स्थित अपने घर में सो रहे थे. रात ग्यारह बजे के करीब 10 हथियारबंद अपराधी उनके घर पहुंचे आैर खुद को प्रशासन का आदमी बताते हुए दरवाजा खोलने को कहा. बिरसा महतो ने दरवाजा खोला अपराधियों ने हथियार के बल पर उन्हें अपने कब्जे में कर लिया. इसके बाद घर के आंगन में ले जाकर गोली मार दी. गोली बिरसा के सिर व सीने में लगी, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. गैंगवार, तो नहीं : पुलिस के मुताबिक बिरसा महतो का बेटा पीएलएफआइ का हार्ड कोर सदस्य व पुलिस का वांछित अभियुक्त है. चर्चा के मुताबिक कुछ माह पूर्व बिरसा महतो के बेटे ने सम्राट गिरोह के एक सदस्य के परिजन की हत्या कर दी थी. संभावना है कि बदला लेने के लिए सम्राट गिरोह ने बिरसा महतो की हत्या की होगी. हालांकि सम्राट गिरोह ने अब तक घटना की जिम्मेवारी नहीं ली है.