लगन और मेहनत से मिलती है सफलता : आराधना…ओके

लगन और मेहनत से मिलती है सफलता : अाराधना…ओके -बुंडू से हुई आकांक्षा प्रोग्राम की शुरुआत-50 छात्राओं के बीच टैब का वितरणबुंडू. लगन और कड़ी मेहनत से मिलती है सफलता. सभी के अपने-अपने सपने होते है. छात्राएं निर्णय करें कि वे क्या बनना चाहती हैं, फिर दिल लगा कर अपने सपने को साकार करने में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2015 8:59 PM

लगन और मेहनत से मिलती है सफलता : अाराधना…ओके -बुंडू से हुई आकांक्षा प्रोग्राम की शुरुआत-50 छात्राओं के बीच टैब का वितरणबुंडू. लगन और कड़ी मेहनत से मिलती है सफलता. सभी के अपने-अपने सपने होते है. छात्राएं निर्णय करें कि वे क्या बनना चाहती हैं, फिर दिल लगा कर अपने सपने को साकार करने में जुट जायें. उक्त बातें शिक्षा सचिव अाराधना पटनायक ने कही. वे शनिवार को झारखंड शिक्षा परियोजना रांची द्वारा राज्य के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं के लिए आयोजित केरियर काउंसलिंग प्रोग्राम ‘आकांक्षा’ के उदघाटन के मौके पर बुंडू में बोल रहीं थी. उन्होंने कहा कि कस्तूरबा विद्यालय की छात्राएं अपनी पहचान बनायें. कस्तूरबा विद्यालय बुंडू ने राज्य में रॉल मॉडल बनने का कार्य किया है, इसलिए इस विद्यालय का चयन कर आकांक्षा प्रोग्राम की शुरुआत की जा रही है.इस दौरान आराधना पटनायक ने विद्यालय में फ्री वाई-फई सुविधा की भी शुरुआत की. साथ ही 50 छात्राओं के बीच टैब का वितरण किया. इसके अलावे छात्राओं द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का अवलोकन किया. कार्यक्रम में राज्य प्रशासी पदाधिकारी प्रदीप कुमार चौबे, एनआइबीएम के निदेशक एमके गुप्ता, जिला शिक्षा अधीक्षक रांची जयंत मिश्रा, प्रभाग पदाधिकारी सीमा प्रसाद, शशिकांत मिश्रा, पूनम खेस आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version