ओके:::मरम्मत के अभाव मेंं जर्जर होने लगा भवन
ओके:::मरम्मत के अभाव मेंं जर्जर होने लगा भवन फोटो 2 ममता वाहृय कक्ष जिसमे लगा है ताला फोटो 3 कमरों की छत की हालत.खूंटी़ खूंटी के सदर अस्पताल में यक्ष्मा कार्यालय से सटा एक भवन मामूली मरम्मत के अभाव में जर्जर होने लगा है़ पूर्व में यहां ममता वाह्य कक्ष व अन्य दफ्तरें चलती थी.क्या […]
ओके:::मरम्मत के अभाव मेंं जर्जर होने लगा भवन फोटो 2 ममता वाहृय कक्ष जिसमे लगा है ताला फोटो 3 कमरों की छत की हालत.खूंटी़ खूंटी के सदर अस्पताल में यक्ष्मा कार्यालय से सटा एक भवन मामूली मरम्मत के अभाव में जर्जर होने लगा है़ पूर्व में यहां ममता वाह्य कक्ष व अन्य दफ्तरें चलती थी.क्या है समस्या : भवन के कमरों की छत का प्लास्टर गिर गया है. कहीं कहीं यह गिरने की कगार पर है. सुरक्षा की दृष्टि से इसे बंद कर दिया गया है. ममता वाह्य कक्ष को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है. लोग बताते हैं कि केवल कमरों की छत की मरम्मत कर दी जाये, तो यह भवन दुरुस्त हो जायेगा, जिसका उपयोग विभागीय कार्यों के लिए किया जा सकता है़ वहीं अधिकारी बताते है कि मरम्मत के लिए कई बार भवन निर्माण विभाग को सूचित किया गया, पर कोई कार्रवाई नही हुई है.