ओके:::मतदाताओं के सवालों से परेशान हैं प्रत्याशी

ओके:::मतदाताओं के सवालों से परेशान हैं प्रत्याशीखूंटी़ कर्रा एवं रनिया में शीघ्र ही पंचायत चुनाव होनेवाले हैं. मतदान की तिथि समीप आते ही चुनाव प्रचार मेंं तेजी आ गयी है़ उम्मीदवार मतदाताओं के पास जाकर वोट मांग रहे हैं. कहीं क्षेत्र के विकास के नाम पर, ताे कहीं समाज के हर वर्ग को साथ लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 8:52 PM

ओके:::मतदाताओं के सवालों से परेशान हैं प्रत्याशीखूंटी़ कर्रा एवं रनिया में शीघ्र ही पंचायत चुनाव होनेवाले हैं. मतदान की तिथि समीप आते ही चुनाव प्रचार मेंं तेजी आ गयी है़ उम्मीदवार मतदाताओं के पास जाकर वोट मांग रहे हैं. कहीं क्षेत्र के विकास के नाम पर, ताे कहीं समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने का आश्वसन देकर वोट मांगे जा रहे हैं. कई जगहों पर प्रत्याशियों को मतदाताओं की नाराजगी झेलनी भी पड़ रही है़ मतदाताओं द्वारा अपने क्षेत्र के विकास से संबंधित सवाल पूछे जाने पर प्रत्याशी वहां से खिसक लेने में ही अपनी भलाई समझ रहे हैं. कुछ का यह भी कहना कि चुनाव अब महज एक औपचारिकता रह गयी है. चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र की समस्याएं धरी की धरी रह जाती है़ शिकायत करने के बाद सिर्फ आश्वासन मिलता है, उस समय हमें अपने ठगे जाने का अहसास होता है़

Next Article

Exit mobile version