10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैक्लुस्कीगंज में जनसंपर्क…ओके

मैक्लुस्कीगंज में जनसंपर्क…ओके फोटो– जिप प्रत्याशी विश्वनाथ गंझू व समर्थक। मैक्लुस्कीगंज. खलारी पश्चिमी से जिप प्रत्याशी विश्वनाथ गंझू ने नावाडीह, हेसालौंग, लपरा, कोनका, खलारीबाजार व बहेराटांड में नुक्कड़ सभा व जनसंपर्क कर वोट मांगा. वहीं खलारी पश्चिमी जिप प्रत्याशी रोशन लाल ने नावाडीह, लपरा, हुटाप व दुल्ली, प्रत्याशी अनिल पासवान ने करकट्टा, नावाडीह, हुटाप व […]

मैक्लुस्कीगंज में जनसंपर्क…ओके फोटो– जिप प्रत्याशी विश्वनाथ गंझू व समर्थक। मैक्लुस्कीगंज. खलारी पश्चिमी से जिप प्रत्याशी विश्वनाथ गंझू ने नावाडीह, हेसालौंग, लपरा, कोनका, खलारीबाजार व बहेराटांड में नुक्कड़ सभा व जनसंपर्क कर वोट मांगा. वहीं खलारी पश्चिमी जिप प्रत्याशी रोशन लाल ने नावाडीह, लपरा, हुटाप व दुल्ली, प्रत्याशी अनिल पासवान ने करकट्टा, नावाडीह, हुटाप व दुल्ली, प्रत्याशी भरत रजक ने गुलजारबाग, हुटाप, खलारी व केडी, प्रत्याशी अनिल गंझू ने नावाडीह, खलारी, हेसालौंग व जोभिया तथा प्रत्याशी मनोज पासवान ने नावाडीह, हेसालौंग, लपरा, कोनका, खलारीबाजार व बहेराटांड जनसंपर्क किया. इधर, लपरा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी रामलखन भगत ने हेसालौंग, नावाडीह, जोभिया व बकुलियाटांड, प्रत्याशी रवींद्र मुंडा ने हेसालौंग, नावाडीह, जोभिया व लपरा, प्रत्याशी पुतूल देवी ने अगरवा, जोभिया, मोनाटोला, लपरा, हेसालौंग, नावाडीह व बकुलियाटांड़, प्रत्याशी रोशन लोहरा ने जोभिया, मोनाटोला, लपरा, हेसालौंग, नावाडीह व बकुलियाटांड़, मायापुर से मुखिया प्रत्याशी दिनेश उरांव ने मायापुर, सरना, मसरीखाड़, चिनाटांड़, दुल्ली व हरहू, प्रत्याशी देवेंदर भगत ने हरहू, मायापुर, सरना, मसरीखाड़ व चिनाटांड़, प्रत्याशी पुष्पा खल्खो ने सरना, मसरीखाड़, चिनाटांड केदल़, मायापुर, दुल्ली व हरहू में घर-घर जाकर वोट मांगा. इधर, लपरा से पंचायत समिति उमीदवार संतोष मुंडा ने नावाडीह तथा विसेश्वर मुंडा ने चट्टीनदी, बहेराटांड़, मोनाटोला व महतोटोली में अभियान चलाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें