सड़क चौड़ीकरण बना परेशानी का सबब…ओके
सड़क चौड़ीकरण बना परेशानी का सबब…ओके फोटो 2़ पक्की सड़क की बर्तमान हालत.फोटो 3़ पुलिया बनाने के नाम पर खोद डाली पुराने पुलिया.खूंटी. धीमी गति से हो रहा मुरहू-तपकारा पथ के चौड़ीकरण का काम ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. ग्रामीणों का कहना है कि संवेदक द्वारा मुरहू से सोनपुरगढ़ तक कई […]
सड़क चौड़ीकरण बना परेशानी का सबब…ओके फोटो 2़ पक्की सड़क की बर्तमान हालत.फोटो 3़ पुलिया बनाने के नाम पर खोद डाली पुराने पुलिया.खूंटी. धीमी गति से हो रहा मुरहू-तपकारा पथ के चौड़ीकरण का काम ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. ग्रामीणों का कहना है कि संवेदक द्वारा मुरहू से सोनपुरगढ़ तक कई जगहों पर पुरानी पुलियों को खोद कर छोड़ दिया गया है, जिससे आवागमन में परेशानी हो रही है. डायवर्सन भी जर्जर हो चुका है. कछुए की गति से निर्माण कार्य चल रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि कई बार वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना दी गयी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. कहां-कहां अधूरी है पुलिया : ब्रह्मनी के पास दो, बालो के पास दो, सोनपुरगढ़ के पास चार. इसके अलावा अन्य जगहों पर भी पुलिया अधूरी है.