जेसीए-सी अड़की फाइनल में….ओके

जेसीए-सी अड़की फाइनल में….ओके फोटो 6 अर्जुन, फोटो 7 सूरज, फोटो 8 मासूम.खूंटी. खूंटी में चल रहे ए-डिवीजन के सेमीफाइनल में बुधवार को जेसीए-सी ने जेसीए-बी को सात विकेट से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए जेसीए-बी की टीम ने निर्धारित ओवर में 204 रन का स्कोर खड़ा किया. अर्जुन ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2015 9:26 PM

जेसीए-सी अड़की फाइनल में….ओके फोटो 6 अर्जुन, फोटो 7 सूरज, फोटो 8 मासूम.खूंटी. खूंटी में चल रहे ए-डिवीजन के सेमीफाइनल में बुधवार को जेसीए-सी ने जेसीए-बी को सात विकेट से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए जेसीए-बी की टीम ने निर्धारित ओवर में 204 रन का स्कोर खड़ा किया. अर्जुन ने 92, सूरज ने 70 व अभिनव ने 24 रन बनाये. विक्रम, फोरमेन व राज को दो-दो विकेट लिया. वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी जेसीए-सी की टीम ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. हर्ष ने 30, सागर ने 30 व राजू 47 रन का योगदान दिया. मासूम ने तीन विकेट लिया. इधर, बी-डिवीजन के एक मैच में बुधवार को जेसीए ने तोरपा क्रिकेट अकादमी को पराजित किया.

Next Article

Exit mobile version