हाथियों ने फसल नष्ट की….ओके
हाथियों ने फसल नष्ट की….ओके फोटो – 1 – हाथियों द्वारा गिराये घर को देेखते लोग-घर को भी बनाया निशाना सोनाहातू. प्रखंड के लुपुंगडीह गांव में बुधवार की रात हाथियों के झुंड ने सब्जी और धान की फसल को बरबाद कर दिया. प्रभावित किसानों में सुरेश महतो, सुरेंद्र महतो, कार्तिक महतो, महेश महतो, सुकरा महतो, […]
हाथियों ने फसल नष्ट की….ओके फोटो – 1 – हाथियों द्वारा गिराये घर को देेखते लोग-घर को भी बनाया निशाना सोनाहातू. प्रखंड के लुपुंगडीह गांव में बुधवार की रात हाथियों के झुंड ने सब्जी और धान की फसल को बरबाद कर दिया. प्रभावित किसानों में सुरेश महतो, सुरेंद्र महतो, कार्तिक महतो, महेश महतो, सुकरा महतो, रोहित कुमार, गंगाधार लोहरा, लखींद्र महतो, दिलेश्वर महतो, गिरिधारी महतो व धीरेंद्र महतो के नाम शामिल हैं. हाथी गणेश महतो के घर को ध्वस्त कर उसमें रखा चार बोरा धान भी खा गये. हाथियों का झुंड हुमटा व डुगली जंगल के बीच डेरा डाले हुए है.