कुपोषण से बचाव का उपाय बताया…ओके
कुपोषण से बचाव का उपाय बताया…ओकेफोटो :– 4 तोरपा 3 – कार्यक्रम का उदघाटन करती महिलाएं व बच्चे 4 तोरपा 4 – उपस्थित महिलाएंतोरपा. संत तेरेसा मध्य विद्यालय में चाबीज संस्था द्वारा आयोजित ग्रामीण स्वास्थ्य मेला का उदघाटन गुरुवार को महिलाओं व बच्चों ने दीप जलाकर किया. इस अवसर सिस्टर ऐंजेलिना ने कुपोषण के कारण […]
कुपोषण से बचाव का उपाय बताया…ओकेफोटो :– 4 तोरपा 3 – कार्यक्रम का उदघाटन करती महिलाएं व बच्चे 4 तोरपा 4 – उपस्थित महिलाएंतोरपा. संत तेरेसा मध्य विद्यालय में चाबीज संस्था द्वारा आयोजित ग्रामीण स्वास्थ्य मेला का उदघाटन गुरुवार को महिलाओं व बच्चों ने दीप जलाकर किया. इस अवसर सिस्टर ऐंजेलिना ने कुपोषण के कारण व उससे होनेवाली बीमारियों के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि खान–पान के व्यवहार व तरीकों में बदलाव लाकर कुपोषण को कम किया जा सकता है. जानकारी के अभाव में ग्रामीण महिलाएं कुपोषण का शिकार हो रही हैं. स्वास्थ्य मेला में हेल्दी बेबी शो का भी आयोजन किया, जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पानेवाले बच्चों के माता-पिता को पुरस्कृत किया गया. मौके पर जुएल तोपनो, सिस्टर अपलीना, उमा आदि उपस्थित थे.