बीडीओ ने विकास कार्यों का जायजा लिया..ओके

बीडीओ ने विकास कार्यों का जायजा लिया..ओके 4 तोरपा 7 – महिलाओं से जानकारी लेते बीडीओतोरपा ़ बीडीओ प्रभाकर ओझा ने उड़ीकेल पंचायत के विश्रामपुर तथा फटका पंचायत के गुटुहातु गांव का दौरा कर सीएफटी–मनरेगा के तहत किये जा रहे कार्यों को देखा. उन्होंने उक्त गांवों की महिला मंडल के साथ बैठक कर उनके द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2015 8:49 PM

बीडीओ ने विकास कार्यों का जायजा लिया..ओके 4 तोरपा 7 – महिलाओं से जानकारी लेते बीडीओतोरपा ़ बीडीओ प्रभाकर ओझा ने उड़ीकेल पंचायत के विश्रामपुर तथा फटका पंचायत के गुटुहातु गांव का दौरा कर सीएफटी–मनरेगा के तहत किये जा रहे कार्यों को देखा. उन्होंने उक्त गांवों की महिला मंडल के साथ बैठक कर उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की भी जानकारी ली. साथ ही शौचालय की स्थिति व सिंचाई सुविधाओं की जानकारी ली. इस अवसर पर प्रेमशंकर, रश्मि, स्मृति, प्रिया, राजकिशोर आदि उपस्थित थे.