चाकू मार कर बड़े भाई की हत्या..ओके
चाकू मार कर बड़े भाई की हत्या..ओके फोटो 1. इरफान का फाइल फोटो.फोटो 2. बिलखती इरफान की मां. खूंटी. प्रखंड के मेलाटांड़ में छोटे भाई द्वारा चाकू से किये गये हमले में घायल इरफान अंसारी (18) की मौत हो गयी. हत्या का आरोपी उसका छोटा भाई रिजवान अंसारी फरार बताया जाता है. मृतक पेंटर अख्तर […]
चाकू मार कर बड़े भाई की हत्या..ओके फोटो 1. इरफान का फाइल फोटो.फोटो 2. बिलखती इरफान की मां. खूंटी. प्रखंड के मेलाटांड़ में छोटे भाई द्वारा चाकू से किये गये हमले में घायल इरफान अंसारी (18) की मौत हो गयी. हत्या का आरोपी उसका छोटा भाई रिजवान अंसारी फरार बताया जाता है. मृतक पेंटर अख्तर अंसारी का पुत्र है. शनिवार को इरफान अंसारी के शव को रिम्स से पोस्टमार्टम के बाद खूंटी लाया गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. बाद में इरफान अंसारी के शव को कब्रिस्तान में दफना दिया गया. मालूम हो कि शुक्रवार देर शाम इरफान अंसारी व रिजवान अंसारी(दोनों सहोदर भाई) के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. आवेश में आकर रिजवान अंसारी (15) ने अपने बड़े भाई इरफान अंसारी पर चाकू से हमला कर दिया. उसने गर्दन व पेट पर कई वार किये. गंभीरावस्था में इरफान को रिम्स ले जाया गया. जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषत कर दिया.