प्यार से ही सुंदर बनेगी दुनिया : नर्मिलानंद…ओके

प्यार से ही सुंदर बनेगी दुनिया : निर्मलानंद…ओके फोटो 3़ प्रवचन देते स्वामी निर्मलानंद जी महाराज.फोटो 4़ उपस्थित अनुयायी.खूंटी. मुरहू के महर्षि मेंहीं आश्रम मलियादाग में आयोजित 15 दिवसीय पक्ष-ध्यान साधना शिविर का रविवार को समापन हो गया. मौके पर अपने प्रवचन में स्वामी निर्मलानंद जी महाराज नेे कहा कि शरीर रूपी मंदिर में आरती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2015 9:31 PM

प्यार से ही सुंदर बनेगी दुनिया : निर्मलानंद…ओके फोटो 3़ प्रवचन देते स्वामी निर्मलानंद जी महाराज.फोटो 4़ उपस्थित अनुयायी.खूंटी. मुरहू के महर्षि मेंहीं आश्रम मलियादाग में आयोजित 15 दिवसीय पक्ष-ध्यान साधना शिविर का रविवार को समापन हो गया. मौके पर अपने प्रवचन में स्वामी निर्मलानंद जी महाराज नेे कहा कि शरीर रूपी मंदिर में आरती करो और दोनों दृष्टि धारों को जोड़ कर सामने स्थिर करो. ऐसा करने से एक अत्यंत छोटा ज्योतिर्मय बिंदू चमकता नजर आयेगा. वह परमात्मा का अलौकिक प्रकाश है. प्यार से ही दुनिया को सुंदर बनाया जा सकता है. नफरत से हमेशा कठोरता आती है. वहीं स्वामी संजीवानंद जी ने कहा कि भाईचारे के लिए सबों को हमेशा प्यार का संदेश जन-जन में बांटना चाहिए. मनुष्य शरीर नहीं, शरीर में रहनेवाले परमात्मा का अंश है. स्वामी लक्ष्मण बाबा ने कहा कि जब तक जीव शरीर और संसार की जेल में है, दुखों से छुटकारा नहीं मिल सकता. सूख व दु:ख मनुष्य के बीच चक्र बनकर घूमते रहता है. दु:खों के निवारन के लिये लोगों को अच्छे कर्म, भावना व विचार को शुद्ध रखना चाहिए. सत्संग लोगों को सही जीवन जीने की राह दिखाता है. सत्संग में दूर-दराज से आये सैकड़ों अनुयायिओं ने हिस्सा लिया.भजन व भंडारा का आयोजन भी किया गया. साथ ही निर्धनों के बीच वस्त्र बांटा गया.

Next Article

Exit mobile version