संत जासेफ डग्रिी कॉलेज के शक्षिकों का धरना आज से…ओके
संत जासेफ डिग्री कॉलेज के शिक्षकों का धरना आज से…ओके -इंटर के शिक्षक पहले से ही हड़ताल पर हैंतोरपा. संत जोसेफ डिग्री कॉलेज तोरपा के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी अनुदान राशि के भुगतान की मांग को लेकर आठ दिसंबर से प्राचार्य कक्ष के समक्ष धरना देंगे. इस दौरान कक्षाएं सुचारू रूप से चलेंगी. यह निर्णय […]
संत जासेफ डिग्री कॉलेज के शिक्षकों का धरना आज से…ओके -इंटर के शिक्षक पहले से ही हड़ताल पर हैंतोरपा. संत जोसेफ डिग्री कॉलेज तोरपा के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी अनुदान राशि के भुगतान की मांग को लेकर आठ दिसंबर से प्राचार्य कक्ष के समक्ष धरना देंगे. इस दौरान कक्षाएं सुचारू रूप से चलेंगी. यह निर्णय सोमवार को शिक्षक सदन की बैठक में लिया गया. शिक्षक अक्षय कुमार राय ने बताया कि क्रमबद्ध धरना 16 दिसंबर तक चलेगा. उसके बाद भी मांगें नहीं मानी गयी, तो शिक्षक हड़ताल पर जाने को बाध्य हाेंगे. इस संबंध में महाविद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव को सूचना दे दी गयी है. मालूम हो कि अनुदान राशि के भुगतान की मांग को लेकर संत जोसेफ इंटर कॉलेज के शिक्षक पूर्व से ही हड़ताल पर हैं.