आकर्षित कर रहे पिकनिक स्पॉट

खूंटी : जिले के विभिन्न जलप्रपातों की हरी भरी वादियां सैलानियों को आकर्षित करने को तैयार हैं. इनमें खूंटी का रानी फॉल, मुुरहू का पंचघाघ व बंदगांव का हिरणी जलप्रपात शामिल है. रानी फॉल खूंटी-तमाड़ मार्ग पर सोयकों से पूर्व स्थित है रानी फॉल है. इस फॉल की सुंदरता अदभुत है. समतल नदी के बीच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 7:29 AM
खूंटी : जिले के विभिन्न जलप्रपातों की हरी भरी वादियां सैलानियों को आकर्षित करने को तैयार हैं. इनमें खूंटी का रानी फॉल, मुुरहू का पंचघाघ व बंदगांव का हिरणी जलप्रपात शामिल है.
रानी फॉल
खूंटी-तमाड़ मार्ग पर सोयकों से पूर्व स्थित है रानी फॉल है. इस फॉल की सुंदरता अदभुत है. समतल नदी के बीच यहां की प्राकृतिक सुंदरता देखती ही बनती है. यहां नहाना लोगों को खूब भाता है. जोखिम रहित होने के कारण लोग परिवार संग यहां पिकनिक मनाने पहुंचते हैं.
पंचघाघ
खूंटी-बंदगांव मार्ग पर मुरहू से चार किमी की दूरी पर बसा है पंचघाघ जलप्रपात. कहा जाता है कि यहां पांच नदियां एक साथ मिलती थी, इसलिए इसका नाम पंचघाघ पड़ा. यहां की हरी भरी वादियां सैलानियों को आकर्षित करती है. मुख्य फॉल में स्नान करना लोगों को खूब भाता है. यहां टावर पर चढ़ यहां की प्राकृतिक सुंदरता का लुत्फ उठाया जा सकता है.
हिरणी फॉल
मुरहू से करीब 30 किमी दूर बंदगांव घाटी में स्थित है हिरणी फॉल. पिकनिक मनाने के लिए यह सबसे अच्छा स्पॉट माना जाता है. यहां करीब 50 फीट की ऊंचाई से पानी गिरता है, जिसमें स्नान करने की एक अलग अनुभूति है. पर्यटकों की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन की ओर से यहां कई व्यवस्था की गयी है.
गेस्ट हाऊस में सैलानी ठहर सकते हैं. पंचघाघ के समीप लाइन होटल हैं. बाकी पिकनिक स्पॉटों में अल्पाहार की व्यवस्था होती है. खूंटी से पर्यटक छोटे वाहन से या फिर रांची से बस से भी यहां पहुंच सकते हैं, लेकिन स्पॉट तक जाने के लिए उन्हें कुछ किमी पैदल चलना होगा, जबकि निजी वाहनों से सीधे स्पॅाट तक पहुंच सकते हैं.
रानी फॉल को छोड़ अन्य सभी जलप्रपातों तक पहुंचने के लिए अच्छी व पक्की सड़क है. एक जनवरी को सभी पिकनिक स्पॉर्ट पर पुलिस बल की तैनाती रहती है.

Next Article

Exit mobile version