विधि-व्यवस्था बनाये रखनी की योजना बनायी…ओके
विधि-व्यवस्था बनाये रखनी की योजना बनायी…ओके फोटो –– 1 – चुनाव को लेकर बैठक करते झारखंड ओर बंगाल पुलिससोनाहातू .चौथे चरण में होनेवाले पंचायत चुनाव को लेकर मंगलवार को सोनाहातू थाना में डीएसपी पवन कुमार की अध्यक्षता में पश्चिम बंगाल व झारखंंड पुलिस की बैठक हुई. मौके पर झारखंड और बंगाल पुलिस ने विधि-व्यवस्था को […]
विधि-व्यवस्था बनाये रखनी की योजना बनायी…ओके फोटो –– 1 – चुनाव को लेकर बैठक करते झारखंड ओर बंगाल पुलिससोनाहातू .चौथे चरण में होनेवाले पंचायत चुनाव को लेकर मंगलवार को सोनाहातू थाना में डीएसपी पवन कुमार की अध्यक्षता में पश्चिम बंगाल व झारखंंड पुलिस की बैठक हुई. मौके पर झारखंड और बंगाल पुलिस ने विधि-व्यवस्था को कायम रखने को लेकर योजना बनायी. डीएसपी पवन कुमार ने कहा कि चुनाव के दिन सभी बूथों पर अर्द्धसैनिक बल व पुलिस बलों की तैनाती रहेगी. मतदान के एक दिन पहले ही बंगाल की सीमा आंशिक रूप से सील कर दी जायेगी. हर आने–जाने वाले की निगरानी होगी. मतदान के दिन पूर्ण रूप से सीमा सील होगी. बैठक में झालदा इंस्पेक्टर, सोनाहातू इंस्पेक्टर, बलरामपुर इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी सोनाहातू, थाना प्रभारी सिल्ली, थाना प्रभारी बागमुंडी, थाना प्रभारी झालदा, थाना प्रभारी तुलिन उपस्थित थे.