बुंडू की पुष्पा आइआइटी दल्लिी में पुरस्कृत..ओके
बुंडू की पुष्पा आइआइटी दिल्ली में पुरस्कृत..ओके बुंडू. आइआइटी दिल्ली में 6–7 दिसंबर को आयोजित इंस्पायर अवार्ड नेशनल साइंस एग्जीविशन में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बुंडू की छात्रा पुष्पा कुमारी को केंद्रीय मंत्री हर्षवर्द्धन ने पुरस्कृत किया. पुष्पा कुमारी को यह पुरस्कार उसके द्वारा तैयार बालामृत बेबी फूड के लिए मिला है. विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी […]
बुंडू की पुष्पा आइआइटी दिल्ली में पुरस्कृत..ओके बुंडू. आइआइटी दिल्ली में 6–7 दिसंबर को आयोजित इंस्पायर अवार्ड नेशनल साइंस एग्जीविशन में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बुंडू की छात्रा पुष्पा कुमारी को केंद्रीय मंत्री हर्षवर्द्धन ने पुरस्कृत किया. पुष्पा कुमारी को यह पुरस्कार उसके द्वारा तैयार बालामृत बेबी फूड के लिए मिला है. विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी मंत्रालय द्वारा आयोजित साइंस एक्जीविशन में देश भर से 699 तथा झारखंड से 51 विद्यार्थी शामिल हुए थे.