सभी प्रखंडों में राशन कार्ड की जांच शुरू…ओके

सभी प्रखंडों में राशन कार्ड की जांच शुरू…ओके खूंटी. खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत बने नये राशन कार्ड की जांच सभी प्रखंडों में बुधवार से शुरू हो गयी है. इसमें सभी प्रखंडाें के बीएलओ सहित अन्य अधिकारियों को लगाया गया है. जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों को भी लाभुकों की पुष्टि के लिए शामिल रहने को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2015 9:45 PM

सभी प्रखंडों में राशन कार्ड की जांच शुरू…ओके खूंटी. खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत बने नये राशन कार्ड की जांच सभी प्रखंडों में बुधवार से शुरू हो गयी है. इसमें सभी प्रखंडाें के बीएलओ सहित अन्य अधिकारियों को लगाया गया है. जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों को भी लाभुकों की पुष्टि के लिए शामिल रहने को कहा गया है. खाद सुरक्षा अधिनियम के तहत जिला के एक लाख से ज्यादा लोगों को राशन राशन कार्ड मिला है. ग्रामीणों का कहना है कि 60 प्रतिशत से ज्यादा राशन कार्ड संपन्न लोगों का बना है. क्या है नियम : आर्थिक रूप से संपन्न वैसे लोग जो सरकारी नौकरी में हों, व्यवसायिक कर देनेवाले लोग तथा जिनके पास पांच एकड़ से अधिक जमीन हो उन्हें खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड नहीं मिलेगा. राशन कार्ड लौटाये, अन्यथा कार्रवाई : एसडीओ नीरज कुमारी ने गलत तरीके से राशन कार्ड बनवाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. उन्होंने निर्धारित तिथि के अंदर राशन कार्ड विभाग को लौटा देने को कहा है. ऐसा नहीं करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई होगी.

Next Article

Exit mobile version