कार्ड बनवाने वालों संपन्न लोगों की सूची सौंपने का नर्दिेश…ओके

कार्ड बनवाने वालों संपन्न लोगों की सूची सौंपने का निर्देश…ओके फोटो 5़ बैठक में निर्देश देती एसडीओ नीरज कुमारी.खूंटी. खूंटी में बुधवार को खाद्य सुरक्षा अधिनियम को लेकर एसडीओ नीरज कुमारी की अध्यक्षता में खूंटी शहरी क्षेत्र के सभी बीएलओ व पीडीएस दुकानदारों की बैठक हुई. मौके पर शहर के कई बड़े प्रतिष्ठान व बस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2015 9:45 PM

कार्ड बनवाने वालों संपन्न लोगों की सूची सौंपने का निर्देश…ओके फोटो 5़ बैठक में निर्देश देती एसडीओ नीरज कुमारी.खूंटी. खूंटी में बुधवार को खाद्य सुरक्षा अधिनियम को लेकर एसडीओ नीरज कुमारी की अध्यक्षता में खूंटी शहरी क्षेत्र के सभी बीएलओ व पीडीएस दुकानदारों की बैठक हुई. मौके पर शहर के कई बड़े प्रतिष्ठान व बस मालिकों, व्यवसायी तथा संपन्न लोगों द्वारा राशन कार्ड बनवा लेने का मामला उठा. एसडीओ ने नगर पंचायत अध्यक्ष मेघना रूबी कच्छप को निर्देश दिया कि ऐसे लोगों की सूची तैयार कर 10 दिसंबर को सौंपे, ताकि उनका राशन कार्ड विलोपित कर कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की जा सके. एसडीओ ने कहा कि जितने भी योग्य परिवार हैं, उनकी सूची बीएलओ या प्रखंड कार्यालय के पास जमा किया जाये. वर्त्तमान में जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को उपलब्ध करायी गयी सूची में अगर किसी व्यक्ति का दो राशन कार्ड निर्गत हो गया हो, तो उसका आवंटन रोकते हुए विवरणी नगर पंचायत के माध्यम से एसडीओ को सौंपे. एसडीओ ने कहा कि भविष्य में जांच के क्रम में किसी प्रकार के डुप्लीकेशी/अयोग्य व्यक्ति को राशन मुहैया कराने का तथ्य प्रकाश में आता है, तो संबंधित बीएलओ और विक्रेता पर कार्रवाई की जायेगी. गलत तक्ष्य देकर राशन कार्ड लेने वाले लोग कार्ड जमा कर दे. जांच में पकड़े गये, तो कानूनी कार्रवाई होगी.

Next Article

Exit mobile version