प्रत्याशियों ने किया प्रचार…ओके
प्रत्याशियों ने किया प्रचार…ओकेदो फोटो हैतमाड़. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के लिए प्रचार-प्रसार गुरुवार को समाप्त हो गया. अंतिम दिन पेंड़ायडीह से मुखिया प्रत्याशी सरला देवी ने पदयात्रा व रैली निकाल कर लोगों से समर्थन मांगा. उनके साथ गोविंद महतो, विष्णुचरण महतो, श्यामचांद महतो, अनिल मुंडा, कालीपद महतो, काशीनाथ महतो, डिप्टी […]
प्रत्याशियों ने किया प्रचार…ओकेदो फोटो हैतमाड़. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के लिए प्रचार-प्रसार गुरुवार को समाप्त हो गया. अंतिम दिन पेंड़ायडीह से मुखिया प्रत्याशी सरला देवी ने पदयात्रा व रैली निकाल कर लोगों से समर्थन मांगा. उनके साथ गोविंद महतो, विष्णुचरण महतो, श्यामचांद महतो, अनिल मुंडा, कालीपद महतो, काशीनाथ महतो, डिप्टी महतो, महेश्वर महतो, पूर्णचंद्र शर्मा समेत बड़ी संख्या में समर्थक थे. उधर, पंचायत समिति प्रत्याशी घासीया बाबू ने समर्थकों के साथ सालगाडीह, पेंड़ायडीह, जाराडीह व जोजोडीह गांव का दौरा कर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. उनके साथ बुधु महतो, मुचीराम महतो, पार्वती देवी, पंचमी देवी, बसंती देवी, दीपक साहू, परमेश्वर महतो समेत कई समर्थक थे.