Advertisement
सड़क दुर्घटना में घायल पादरी की मौत
– खूंटी में हुआ अंतिम संस्कार, विभिन्न चर्च के 80 से अधिक पास्टर्स हुए शामिल खूंटी. खूंटी में नौ दिसंबर को हुई सड़क दुर्घटना में घायल रेव्ह अब्राहम सोय मुरूम की रिम्स में गुरुवार को इलाज के क्रम में मौत हो गयी. वहीं उक्त दुर्घटना में घायल सिमडेगा होली मेस पेंटीकोस्टल चर्च के रेव्ह जेवियर […]
– खूंटी में हुआ अंतिम संस्कार, विभिन्न चर्च के 80 से अधिक पास्टर्स हुए शामिल
खूंटी. खूंटी में नौ दिसंबर को हुई सड़क दुर्घटना में घायल रेव्ह अब्राहम सोय मुरूम की रिम्स में गुरुवार को इलाज के क्रम में मौत हो गयी. वहीं उक्त दुर्घटना में घायल सिमडेगा होली मेस पेंटीकोस्टल चर्च के रेव्ह जेवियर कंडुलना का रिम्स में इलाज चल रहा है. हादसे में उनका एक पैर टूट गया है. मृतक अब्राहम सोय मुरूम मुरहू प्रखंड के बल्दी गांव के रहनेवाले थे. वर्तमान में वे खूंटी मैदान टोली स्थित चर्च में रहते थे. उनके निधन पर शिक्षक गौरी शंकर नाग ने शोक प्रकट किया है.
पास्टर अब्राहम का अंतिम संस्कार हुआ : खूंटी/रांची. पीएच चर्च के वरीय पास्टर अब्राहम सोय मुरूम का अंतिम संस्कार खूंटी में हुआ़ उनका निधन बुधवार को एक सड़क दुर्घटना में फुदी में हो गया था़
रेव्ह अब्राहम ने 30 वर्षों की सेवकाई की़ इससे पूर्व वह रामकृष्ष्ण मिशन में एक पैथोलॉजिस्ट के पद पर कार्यरत थे़ अंतिम संस्कार के दौरान बिशप पीएस डाहंगा, बिशप अनिल रेव्हन, बिशप रॉबर्ट मुर्मू, पास्टर जेसन मड़की समेत खूंटी के विभिन्न चर्च के 80 से अधिक पास्टर्स शामिल हुए़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement