लाभुकों से आवेदन लेने का निर्देश
खूंटी : एसडीओ नीरज कुमारी ने गुरुवार को अड़की प्रखंड के मदहातु, चलकद, गोपेल, बीरबांकी, तोड़ांग व कोरवा गांव का दौरा किया. मौके पर एसडीओ ने बीडीओ को दो दिन के अंदर खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत बने राशन कार्ड से वंचित लाभुकों से आवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया. ग्रामीणों ने एसडीओ से राजकीय […]
खूंटी : एसडीओ नीरज कुमारी ने गुरुवार को अड़की प्रखंड के मदहातु, चलकद, गोपेल, बीरबांकी, तोड़ांग व कोरवा गांव का दौरा किया. मौके पर एसडीओ ने बीडीओ को दो दिन के अंदर खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत बने राशन कार्ड से वंचित लाभुकों से आवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया.
ग्रामीणों ने एसडीओ से राजकीय प्राथमिक विद्यालय मदहातु के छह माह से बंद रहने की शिकायत की. इस पर एसडीओ ने संबंधित अधिकारियों को बातचीत कर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा. मदहातु के लोगों ने बताया कि गांव में सात चापानल है, जिसमें से पांच खराब पड़े हैं.
इस पर एसडीओ ने पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल खूंटी खराब पड़े चापानलों की शीघ्र मरम्मत कराने का निर्देश दिया. राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय चलकद के निरीक्षण के दौरान दो शिक्षक अनुपस्थित पाये गये. एसडीओ ने उनको कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
