चुनाव चिह्न् आवंटित

हिंडालको को-ऑपरेटिव सोसाइटी में मतदान दो को सिल्ली : हिंडालको को-ऑपरेटिव सोसाइटी मुरी का चुनाव दो दिसंबर को होगा. जिसमें सचिव पद के लिए एक, कोषाध्यक्ष पद के लिए एक तथा निर्देशक पद के लिए सात उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा. सचिव पद के लिए तीन प्रत्याशी, कोषाध्यक्ष पद के लिए दो तथा निर्देशक पद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2013 5:34 AM

हिंडालको को-ऑपरेटिव सोसाइटी में मतदान दो को

सिल्ली : हिंडालको को-ऑपरेटिव सोसाइटी मुरी का चुनाव दो दिसंबर को होगा. जिसमें सचिव पद के लिए एक, कोषाध्यक्ष पद के लिए एक तथा निर्देशक पद के लिए सात उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा. सचिव पद के लिए तीन प्रत्याशी, कोषाध्यक्ष पद के लिए दो तथा निर्देशक पद के लिए 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. चुनाव में कुल 820 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी नगेंद्र प्रसाद की देखरेख में शनिवार को सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न् आवंटित कर दिये गये. इसमें सचिव पद के लिए केशव महतो को जीप छाप, रवींद्र नाथ महतो को चाभी तथा देवनंदन महतो को चश्मा, कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी विकास गांगुली को ताला तथा विष्णुचरण दास को गुलाब फूल, निर्देशक पद के प्रत्याशी धीरज कुमार साहू को कैंची, मनोज कुमार को छाता, महावीर महतो को मछली, राजीव कुमार ठाकुर को पतंग, राजेश्वर महतो को दवात, राणा प्रताप सिंह को आयरन, लखीराम महतो को बल्ब, शंकर महतो को शंख, सत्यकिंकर महतो को कुदाल एवं संतोष ठाकुर को बाल्टी चुनाव चिह्व मिला. यह जानकारी सोसाइटी के प्रबंधक देवदा मांझी ने दी.

Next Article

Exit mobile version