कड़ी सुरक्षा के बीच होगा मतदान…ओके
कड़ी सुरक्षा के बीच होगा मतदान…ओके सोनाहातू. सोनाहातू व राहे प्रखंड में शनिवार को होनेवाले मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. दोनों प्रखंडों में जिला पुलिस के अलावे झारखंड जगुवार, सैप व जैप के जवानों को तैनात किया गया है. मतदानकर्मी बूथों में पहुंच गये हैं. मतदान को लेकर सोनाहातू प्रखंड […]
कड़ी सुरक्षा के बीच होगा मतदान…ओके सोनाहातू. सोनाहातू व राहे प्रखंड में शनिवार को होनेवाले मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. दोनों प्रखंडों में जिला पुलिस के अलावे झारखंड जगुवार, सैप व जैप के जवानों को तैनात किया गया है. मतदानकर्मी बूथों में पहुंच गये हैं. मतदान को लेकर सोनाहातू प्रखंड में 10 कलस्टर बनाये गये हैं. एसएस हाइ स्कूल में स्ट्रॉग रूम बना है. सोनाहातू के 153 बूथ में से 54 सामान्य, 86 संवेदनशील व 13 अतिसंवेदनशील हैं. वहीं राहे प्रखंड के 108 बूथों में 38 सामान्य, 23 संवेदनशील व 47 अतिसंवेदनशील है.