कल होगी मतगणना, तैयारी पूरी

खूंटी : पंचायत चुनाव को लेकर 13 दिसंबर को बिरसा कॉलेज में मतों की गिनती होगी. मतदानकर्मियों व अधिकारियों को प्रशिक्षण देकर पूरी कर ली गयी है.मतगणना प्रत्येक दिन(जबतक पूरा न हो) सुबह आठ बजे से लेकर आठ बजे रात तक होगी. कैसे होगी मतगणना : मतगणना के लिए खूंटी प्रखंड के लिए 21, मुरहू, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2015 7:30 AM
खूंटी : पंचायत चुनाव को लेकर 13 दिसंबर को बिरसा कॉलेज में मतों की गिनती होगी. मतदानकर्मियों व अधिकारियों को प्रशिक्षण देकर पूरी कर ली गयी है.मतगणना प्रत्येक दिन(जबतक पूरा न हो) सुबह आठ बजे से लेकर आठ बजे रात तक होगी.
कैसे होगी मतगणना : मतगणना के लिए खूंटी प्रखंड के लिए 21, मुरहू, कर्रा व तोरपा के लिए 15-15, अड़की के लिए 12 तथा रनिया के 13 टेबल बनाये गये हैं. मतगणना से पहले 50-50 का वैलेट पेपर को अलग-अलग रंगों के मुताबिक बंडल बनाया जायेगा. इसके बाद मतों की गिनती शुरू होगी. सबकुछ चुनाव एजेंट के समक्ष पूरी पारदर्शिता के साथ होगा.
एक टेबल में चार-चार मतगणनाकर्मी रहेंगे. प्रत्येक उम्मीदवार को दो-दो एजेंटों का पास निर्गत किया जायेगा, जो बारी-बारी से (एक बार में एक)मतगणना कक्ष में प्रवेशकर पायेंगे.
सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध : मतगणना को लेकर 13 दिसंबर से बिरसा कॉलेज छावनी में तब्दील हो जायेगा. मुख्य द्वार पर गहन जांच के बाद ही अंदर प्रवेश करने दिया जायेगा.एसडीपीओ दीपक शर्मा के मुताबिक मोबाइल साथ लाने पर पाबंदी होगी.

Next Article

Exit mobile version