ओके:::हुसीहातु से दशमफॉल मुख्य पथ का सौंदर्यीकरण जल्द
ओके:::हुसीहातु से दशमफॉल मुख्य पथ का सौंदर्यीकरण जल्द फोटो 4 हुसीहातु-दशमफॉल मुख्य पथ, जिसका सौंदर्यीकरण होगा.खूंटी़ खूंटी के हुसीहातु से दशमफॉल तक मुख्य पथ का सौंदयींकरण जल्द होगा. इस पथ का निर्माण संवेदक विजय कंस्ट्रक्शन ने किया है. सड़क निर्माण का कार्य कंपनी ने समय से पूर्व पूरा किया है़ पथ निर्माण विभाग ने अब […]
ओके:::हुसीहातु से दशमफॉल मुख्य पथ का सौंदर्यीकरण जल्द फोटो 4 हुसीहातु-दशमफॉल मुख्य पथ, जिसका सौंदर्यीकरण होगा.खूंटी़ खूंटी के हुसीहातु से दशमफॉल तक मुख्य पथ का सौंदयींकरण जल्द होगा. इस पथ का निर्माण संवेदक विजय कंस्ट्रक्शन ने किया है. सड़क निर्माण का कार्य कंपनी ने समय से पूर्व पूरा किया है़ पथ निर्माण विभाग ने अब इस छह किमी की सड़क के सौंदयींकरण का कार्य फिर से संबंधित कंपनी को दिया है. सौंदर्यीकरण के क्रम में सड़क के दोनों ओर मिट्टी का फ्लैंक भरने सहित अन्य कार्य किये जायेंगे. काम अगले माह से शुरू हो जाने की संभावना है.