ओके:::वैज्ञानिक सोच रखें वद्यिार्थी : एसपी
ओके:::वैज्ञानिक सोच रखें विद्यार्थी : एसपी फोटो 6 संबोधित करते एसपी अनीस गुप्ता, साथ में प्राचार्य टीपी झा फोटो 7 उपस्थित अभिभावक फोटो 8 एसडीओ को मोमेंटों देते जीसी महतो फोटो 9 विद्यार्थी मॉडल के साथ.डीएवी में विज्ञान सह कला प्रदर्शनी का आयोजन खूंटी़ खूंटी के डीएवी स्कूल में शनिवार को विज्ञान सह कला प्रदर्शनी […]
ओके:::वैज्ञानिक सोच रखें विद्यार्थी : एसपी फोटो 6 संबोधित करते एसपी अनीस गुप्ता, साथ में प्राचार्य टीपी झा फोटो 7 उपस्थित अभिभावक फोटो 8 एसडीओ को मोमेंटों देते जीसी महतो फोटो 9 विद्यार्थी मॉडल के साथ.डीएवी में विज्ञान सह कला प्रदर्शनी का आयोजन खूंटी़ खूंटी के डीएवी स्कूल में शनिवार को विज्ञान सह कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एसपी अनीस गुप्ता उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि विज्ञान एक खोज है. जितना खोज करेंगे, विद्यार्थियों में वैज्ञानिक प्रतिभा उतनी ही विकसित होगी. सफलता के लिए विद्यार्थी अपने अंदर वैज्ञानिक सोच रखें. विज्ञान प्रदर्शनी मे विद्यार्थियों ने सोशल नेटवर्किंग साइट, डिजिटल आरटीइ मोबाइल एप, ड्रोन, रोबोट, पवन चक्की, वर्षा जल संरक्षण, सोलर सीटी, लंदन ब्रिज, इंडिया गेट एवं क्रेन आदि मॉडल पेश किये. छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किये. शिल्प कला में आशीष रंजन, आयुष, विशाखा, चित्र प्रदर्शनी में आर्या रंजन, प्रियांश, सौम्या कुंडू क्रमश: प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे. विज्ञान प्रदर्शनी में अभय कुमार, विवेक ऑड़ेया, देवांशी जैन, अक्षरा, खुशी गुप्ता,सुप्रिया, सुजय झा, प्रशांत, शुभोदीप, श्याम रतन नाग, प्रतीक कुमार, सिद्धांत, अंकित, सौम्या, आर्या, महक जैन, अंकिता, आदित्य पांडेय, मनीष राम, अमन चौरसिया, तन्मय हर्ष के मॉडल पुरस्कृत किये गये. मौके पर एसडीओ नीरज कुमारी, समाजसेवी रोशनलाल शर्मा, जीसी महतो, जगतपति साहू सहित कई लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक पवन कुमार सिंह, एमके सिंह, जेबी मल्लिक, एके मिश्रा, एम गौरी शंकर, डेजी झा, नीति प्रसाद, जीसी घोष, मनोहर पाठक व धर्मवीर कुमार की भूमिका सराहनीय रही़