ओके:::मतगणना की रूपरेखा तय
ओके:::मतगणना की रूपरेखा तय खूंटी़ मतगणना की तैयारी की रूपरेखा को शनिवार की शाम को अंतिम रूप दे दिया गया. जिला पंचायती राज पदाधिकारी राजशेखर के मुताबिक पहले वार्ड सदस्य के मतों की गणना होगी. फिर मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य के मतों की गणना क्रमश: होगी. मतगणना कक्ष एक में खूंटी, दो […]
ओके:::मतगणना की रूपरेखा तय खूंटी़ मतगणना की तैयारी की रूपरेखा को शनिवार की शाम को अंतिम रूप दे दिया गया. जिला पंचायती राज पदाधिकारी राजशेखर के मुताबिक पहले वार्ड सदस्य के मतों की गणना होगी. फिर मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य के मतों की गणना क्रमश: होगी. मतगणना कक्ष एक में खूंटी, दो में अड़की, तीन में तोरपा, चार में मुरहू, पांच में कर्रा एवं छह में रनिया प्रखंड के मतों की गणना होगी.