ओके::: तोरपा. उलझता जा रहा है राशि भुगतान का मामलाशासी निकाय की बैठकशिक्षकों के धरना प्रदर्शन को बताया अवैधशिक्षकों ने क्रमबद्व धरना स्थगित कियातोरपा़ संत जोसेफ कॉलेज को मिली अनुदान राशि के भुगतान का मामला सुलझने की बजाय उलझता ही जा रहा है. इस राशि का भुगतान शिक्षकों को किये जाने की मांग को लेकर कॉलेज के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी आंदोलन कर रहे हैं. शनिवार को इस विषय को लेकर संत जोसेफ इंटर कॉलेज शासी निकाय की बैठक हुई. बैठक में बिशप विनाय कंडुलना उपस्थित थे. कॉलेज के प्राचार्य फादर बलदीर बरला ने बताया कि अनुदान राशि के भुगतान के संबंध में शासी निकाय ने वस्तुस्थिति की जानकारी झारखंड एकेडमिक कांउसिल को देकर मंतव्य मांगा है. वहां से इस संबंध में मंतव्य मिलने के बाद ही इस पर आगे की कर्रावाई की जायेगी. जीबी की बैठक में कहा गया कि संत जोसेफ इंटर कॉलेज का शिक्षक सदन जीबी से स्वीकृत नहीं है. ऐसे में इसको लेकर शिक्षक सदन द्वारा किया जा रहा आंदोलन अवैध है. बैठक में विधायक पौलूस सुरीन, पूर्व महालेखाकार बेंजामिन लकड़ा, सचिव फादर सुधीर टोपनो, फादर एलबीनुस ओड़ेया, फादर इमानुएल बागे, प्राचार्य फादर बलदीर बरला आदि उपस्थित थे.शिक्षकों का धरना स्थगित : इधर, इंटर कॉलेज के शिक्षक सदन के अध्यक्ष राजेश टोपनो ने कहा कि छात्र हित को देखते हुए फिलहाल इंटर के शिक्षक व शिक्षकेत्तर अपना धरना प्रदर्शन वापस ले रहे हैं. बैठक कर आगे की रणनीति बनायी जायेगी. उन्होंने कहा कि शिक्षकों द्वारा किया जा रहा आंदोलन अवैध नहीं है.
BREAKING NEWS
ओके::: तोरपा. उलझता जा रहा है राशि भुगतान का मामला
ओके::: तोरपा. उलझता जा रहा है राशि भुगतान का मामलाशासी निकाय की बैठकशिक्षकों के धरना प्रदर्शन को बताया अवैधशिक्षकों ने क्रमबद्व धरना स्थगित कियातोरपा़ संत जोसेफ कॉलेज को मिली अनुदान राशि के भुगतान का मामला सुलझने की बजाय उलझता ही जा रहा है. इस राशि का भुगतान शिक्षकों को किये जाने की मांग को लेकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement