ओके:::दो पक्षों के बीच मारपीट, पांच घायल
ओके:::दो पक्षों के बीच मारपीट, पांच घायलफोटोबुंडू़ बुंडू थाना क्षेत्र के सिरकाडीह गांव में सिंचाई करने को लेकर उठे विवाद में शनिवार को दो पक्षों के बीच मारपीट हाे गयी़ मारपीट में दोनों पक्ष के पांच लोग घायल हो गये़ घायलों में एक परिवार के धनपति महतो, यशोदा देवी, राकेश कुमार महतो, जबकि दूसरे पक्ष […]
ओके:::दो पक्षों के बीच मारपीट, पांच घायलफोटोबुंडू़ बुंडू थाना क्षेत्र के सिरकाडीह गांव में सिंचाई करने को लेकर उठे विवाद में शनिवार को दो पक्षों के बीच मारपीट हाे गयी़ मारपीट में दोनों पक्ष के पांच लोग घायल हो गये़ घायलों में एक परिवार के धनपति महतो, यशोदा देवी, राकेश कुमार महतो, जबकि दूसरे पक्ष के धोने महतो और दोनार महतो शामिल हैं़ सभी का इलाज बुंडू अनुमंडलीय अस्पताल में हुआ़ इस घटना के संदर्भ में दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ धनपति महतो की हालत गंभीर बतायी जा रही है़बुंडू थाना क्षेत्र के सिरकाडीह गांव में तालाब का पानी सिंचाई करने के विवाद को लेकर ‘ानिवार को दो पक्षों में मारपीट हुई जिसमें दोनों पक्ष के पांच लोग घायल हो गये। घायलों में एक ही परिवार के धनपति महतो, यशोदा देवी, राकेश कुमार महतो जबकि दूसरे पक्ष के धोने महतो और दोनार महतो घायल हो गये हैं। सभी का ईलाज बुंडू अनुमंडलीय अस्पताल में हुआ। इस घटना के संदर्भ में दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। धनपति महतो का हालत गंभीर बतायी जा रही है।फोटो ।