जिला प्रशासन मतगणना के लिए तैयार : डीसी
खूंटी़ : डीसी डॉ प्रसाद कृष्ण वाघमारे एवं एसपी अनीस गुप्ता ने शनिवार को बिरसा कॉलेज स्थित मतगणना स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों से मतगणना की तैयारी के बाबत कई जानकारी ली. सुधार के बाबत कई दिशा-निर्देश भी दिये. एसपी ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध से डीसी को रूबरू कराया. पत्रकारों से डीसी […]
खूंटी़ : डीसी डॉ प्रसाद कृष्ण वाघमारे एवं एसपी अनीस गुप्ता ने शनिवार को बिरसा कॉलेज स्थित मतगणना स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों से मतगणना की तैयारी के बाबत कई जानकारी ली. सुधार के बाबत कई दिशा-निर्देश भी दिये. एसपी ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध से डीसी को रूबरू कराया. पत्रकारों से डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन मतगणना के लिए पूरी तरह तैयार है.
कोशिश होगी कि 14 दिसंबर की रात आठ बजे तक मतगणना का कार्य पूरा कर लिया जाये़ मौके पर डीडीसी शशिधर मंडल, एसडीओ नीरज कुमारी, डीआरडीए निदेशक श्याम नारायण राम, एसी रंजीत लाल, एनडीसी राकेश कुमार, डीपीआरओ राजशेखर, डीसीएलआर प्रदीप प्रसाद, जिला निबंधक घासी राम पिंगूवा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रवींद्र गागराई आदि अधिकारी मौजूद थे.
इस नंबर पर सूचना दें
खूंटी़ : मतगणना को लेकर कोई जानकारी लेनी हो या किसी घटना की सूचना हो, तो आप हमारे प्रतिनिधि के मोबाइल नंबर 9431178558 पर संपर्क कर सकते हैं़