खलारी : इंसेंटिव भुगतान को लेकर कामगारों का हंगामा

खलारी : रोहिणी परियोजना में मंगलवार की सुबह कामगारों ने डीटी ओटी सिलिंग बढ़ाने तथा बकाया इंसेंटिव भुगतान को लेकर घंटों हंगामा किया. वर्कशॉप गेट के पास कामगारों ने प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. इस कारण एक घंटा तक वर्कशॉप का काम बाधित रहा. कामगारों ने बताया कि वर्ष 2012-13 का इंसेंटिव अभी तक बकाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2013 4:30 AM

खलारी : रोहिणी परियोजना में मंगलवार की सुबह कामगारों ने डीटी ओटी सिलिंग बढ़ाने तथा बकाया इंसेंटिव भुगतान को लेकर घंटों हंगामा किया. वर्कशॉप गेट के पास कामगारों ने प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की.

इस कारण एक घंटा तक वर्कशॉप का काम बाधित रहा. कामगारों ने बताया कि वर्ष 2012-13 का इंसेंटिव अभी तक बकाया है. ओटी सिलिंग बढ़ाने की भी मांग की जा रही है, लेकिन प्रबंधन कोई पहल नहीं कर रहा है. कामगारों ने कहा कि प्रबंधन के इसी रवैये के खिलाफ अब वर्क-टू-रूल काम होगा.

Next Article

Exit mobile version