हजारीबाग-बिजूपाड़ा सड़क का काम प्रभावित
टंडवा : एनटीपीसी द्वारा जमीन उपलब्ध नहीं कराये जाने से हजारीबाग-बिजुपाड़ा सड़क का निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है. हजारीबाग से टंडवा होते हुए बिजुपाड़ा 106 किमी लंबी सड़क का निर्माण 441 करोड़ की लागत से एनटीपीसी स्टेट हाइवे के माध्यम से करा रहा है़ इसका ठेका इसीआइ इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड को दिया […]
टंडवा : एनटीपीसी द्वारा जमीन उपलब्ध नहीं कराये जाने से हजारीबाग-बिजुपाड़ा सड़क का निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है. हजारीबाग से टंडवा होते हुए बिजुपाड़ा 106 किमी लंबी सड़क का निर्माण 441 करोड़ की लागत से एनटीपीसी स्टेट हाइवे के माध्यम से करा रहा है़
इसका ठेका इसीआइ इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड को दिया गया है़ कंपनी को टेंडर मार्च 2015 में दिया गया था़ निर्माण कार्य तीन वर्ष में पूरा करना है़ पर इसमें सबसे बड़ा अड़चन टंडवा व बड़कागांव में बाइपाइस निर्माण में हो रहा है़
बड़कागांव में लगभग 6.2 किमी व टंडवा में साढ़े 13 किमी बाइपास सड़क बनना है़ इसको लेकर अब तक जमीन उपलब्ध करा कर इसीआइ कंपनी को नहीं सौंपी गयी है़ इस वजह से कंपनी को कार्य करने में परेशानी हो रही है़ कंपनी को टंडवा में एनटीपीसी के आस-पास बनने वाले फोर लेन बाइपास निर्माण में अधिक परेशानी हो रही है़ केरेडारी क्षेत्र के डंभाबागी से टंडवा तक बाइपास सड़क बननी है़
इस कार्य को आगे बढ़ाने को लेकर गरही नदी में पुल निर्माण कंपनी की पहली प्राथमिकता है़ पर पुल के आरे-पार दोनोंओर रैयतों की जमीन है़ कई ऐसे रैयत हैं, जिन्हें अब तक मुआवजा नहीं मिला है़ इस कारण रैयत काम होने नहीं दे रहे हैं. इससे कंपनी को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है़