पर्व की तरह मनाया जाये सुरक्षा सप्ताह : जीएम
डकरा : सुरक्षा सप्ताह को पर्व की तरह मनाया जाना चाहिए. कोयला खदानों में काम करनेवाले कर्मियों के लिए सुरक्षा एक धर्म की तरह है, जिसे हर वक्त अपने जेहन में रख कर लोग काम करते है. उक्त बातें एनके एरिया के महाप्रबंधक केके मिश्र ने कही. वे मंगलवार को महाप्रबंधक कार्यालय में खान सुरक्षा […]
डकरा : सुरक्षा सप्ताह को पर्व की तरह मनाया जाना चाहिए. कोयला खदानों में काम करनेवाले कर्मियों के लिए सुरक्षा एक धर्म की तरह है, जिसे हर वक्त अपने जेहन में रख कर लोग काम करते है.
उक्त बातें एनके एरिया के महाप्रबंधक केके मिश्र ने कही. वे मंगलवार को महाप्रबंधक कार्यालय में खान सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर बोल रहे थे. इसके पूर्व झंडोत्तोलन कर 15 से 23 दिसंबर तक मनाये जानेवाले खान सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत की गयी.
कार्यक्रम में एरिया ट्रेनिंग व सेफ्टी ऑफिसर रतनेश कुमार ने सभी को खान सुरक्षा की शपथ दिलायी. इस अवसर पर कमलेश कुमार सिंह, एनके एरिया के मुख्य कार्मिक प्रबंधक एके सिंह, यूसी गुप्ता, एसएन सिंह, राजीव कुमार, अरुण सिंह, भीमसेन प्रसाद, इलीयास मुंडा, विकास कुमार, ओम ठाकुर, गणेश सिन्हा सहित सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.
