धूमधाम से हुआ राम-जानकी विवाह

खलारी : खलारी बाजारटांड़ स्थित जगदीश सिंह के आवास पर 16 दिसंबर की रात राम-जानकी विवाह का आयोजन किया गया. जगदीश सिंह पिछले ढ़ाई दशक से अगहन मास के शुक्लपक्ष पंचमी को राम–जानकी विवाह का आयोजन करते आ रहे हैं. जगदीश सिंह परिवार शराती तथा विवाह में आनेवाले लोग बराती बनते हैं. जगदीश सिंह के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 8:27 AM

खलारी : खलारी बाजारटांड़ स्थित जगदीश सिंह के आवास पर 16 दिसंबर की रात राम-जानकी विवाह का आयोजन किया गया. जगदीश सिंह पिछले ढ़ाई दशक से अगहन मास के शुक्लपक्ष पंचमी को राम–जानकी विवाह का आयोजन करते आ रहे हैं.

जगदीश सिंह परिवार शराती तथा विवाह में आनेवाले लोग बराती बनते हैं. जगदीश सिंह के ज्येष्ठ पुत्र सिद्धनाथ सिंह जनक की भूमिका निभा रहे थे. वैवाहिक अनुष्ठान पंडित जुगल किशोर मिश्रा व संतोष मिश्रा ने संपन्न कराया.

वहीं अरविंद सिंह ने लोक गीत प्रस्तुत किया. विवाह में शामिल होनेवाले लोगों के लिए भाेजन की भी व्यवस्था की गयी थी.कार्यक्रम को सफल बनाने में जगदीश सिंह, रमाकांत सिंह, सिद्धनाथ सिंह, दीनानाथ सिंह, रमानाथ सिंह, धर्मेंद्र सिंह, अरविंद सिंह, चितरंजन राय, नागदेव सिंह, सुनील सिंह, अर्जुन प्रसाद गुप्ता, सियाराम सिंह, कृष्णा रजक, अनिल अग्रवाल, मनोज गोयल, राकेश कुमार सिंह आदि ने सहयोग किया.

Next Article

Exit mobile version