10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांवों से जुड़ा है देश का विकास

योजना बनाओ अभियान के तहत खूंटी में हुई कार्यशाला, मंत्री ने कहा खूंटी : योजना बनाओ अभियान के तहत जिला मिशन प्रबंधक इकाई(आजीविका) व डीआरडीए द्वारा बुधवार को डीआरडीए सभागार में जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि आजादी के बाद अब तक […]

योजना बनाओ अभियान के तहत खूंटी में हुई कार्यशाला, मंत्री ने कहा

खूंटी : योजना बनाओ अभियान के तहत जिला मिशन प्रबंधक इकाई(आजीविका) व डीआरडीए द्वारा बुधवार को डीआरडीए सभागार में जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.

मौके पर मुख्य अतिथि ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि आजादी के बाद अब तक गांवों का जितना विकास होना चाहिए उतना नहीं हुआ है. जब तक गांवों का विकास नहीं होगा, तब तक राज्य व देश का विकास संभव नहीं है. इसी को लेकर झारखंड में योजना बनाओ अभियान की शुरुआत की गयी है.

योजना के तहत अधिकारी सुदूर गांवाें में जाकर ग्रामसभा में तैयार योजना को धरातल में उतारेंगे. फरवरी माह के अंत तक अधिकारी योजना को मूर्त रूप देंगे. अधिकारी विकास की रीढ़ हैं, ऐसे में उनका दायित्व बनता है कि पूरी निष्ठा से कार्य करें. अच्छा काम करनेवाले अधिकारियों को पुरस्कृत किया जायेगा. योजना में पैसे की कोई कमी नहीं होने देंगे. जिला को हर हाल में बेहतर बनाना है.

इससे पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री ने योजना बनाओ अभियान जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इस अवसर पर डीडीसी शशिधर मंडल, एसडीओ नीरजा कुमारी, डीआरडीए निदेशक श्याम नारायण राम, एनडीसी राकेश कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी राजशेखर, डीपीआरओ विनय कुमार, मनीष कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष ओपी कश्यप, किशू तिवारी, सचिन शाहदेव ,मनोज कुमार सहित सभी प्रखंडों के बीडीओ और सीओ मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें