पढ़ाई के साथ खेलकूद भी जरूरी : महाप्रबंधक
पिपरवार : डीएवी पब्लिक स्कूल बचरा का दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता बुधवार को बचरा चार नंबर मैदान में रंगारंग कार्यक्रम के बीच शुरू हुई. पिपरवार जीएम चरण सिंह ने समारोह का उदघाटन किया. मौके पर जीएम ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ खेलकूद में भी बढ़–चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए. खेलकूद के […]
पिपरवार : डीएवी पब्लिक स्कूल बचरा का दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता बुधवार को बचरा चार नंबर मैदान में रंगारंग कार्यक्रम के बीच शुरू हुई. पिपरवार जीएम चरण सिंह ने समारोह का उदघाटन किया.
मौके पर जीएम ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ खेलकूद में भी बढ़–चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए. खेलकूद के विकास में प्रबंधन स्कूल प्रबंधन को हर संभव मदद देने को तैयार है. प्रतियाेगिता के पहले दिन 32 अंक के साथ दयानंद हाउस की टीम सबसे आगे रही. वहीं विवेकानंद हाउस ने 26, हंसराज हाउस ने 24 व श्रद्धानंद हाउस ने 20 अंक प्राप्त किया.
इससे पूर्व विद्यालय परिसर में श्रद्धानंद दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में एसओपी उमेश सिंह, डीएवी हजारीबाग जोन के असिस्टेंट डायरेक्टर उर्मिला सिंह, डीएवी रजरप्पा के प्रचार्य एचके झा, डीएवी भडैच नगर रांची के प्रचार्य एमके मिश्रा, डीएवी तापिन के प्रचार्य एसके झा, डीएवी पतरातू के प्रचार्य यूएस प्रसाद, श्रमिक नेता रवींद्र नाथ सिंह, मुखिया गुंजन सिंह आदि उपस्थित थे.