झालदा में मनाया गया सेवा संस्थान का स्थापना दिवस
मुरी : सेवा संस्थान टेंपो गली झालदा का 13वां स्थापना दिवस सोमवार को मनाया गया़ झालदा में आयोजित इस समारोह में समाज सेवी गौतम केडिया, समाजसेवी श्यामपदो सेन एवं शांति चटर्जी मुख्य रूप से मौजूद थे़ कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों को मोमेंटो देकर की गयी़ मौके पर गौतम केडिया, श्यामपदो सेन, अमर चटोपाध्याय, शांति […]
मुरी : सेवा संस्थान टेंपो गली झालदा का 13वां स्थापना दिवस सोमवार को मनाया गया़ झालदा में आयोजित इस समारोह में समाज सेवी गौतम केडिया, समाजसेवी श्यामपदो सेन एवं शांति चटर्जी मुख्य रूप से मौजूद थे़ कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों को मोमेंटो देकर की गयी़
मौके पर गौतम केडिया, श्यामपदो सेन, अमर चटोपाध्याय, शांति चटर्जी सहित अन्य ने सेवा संस्थान की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला़ इस दौरान सेवा के विभास ओझा, पवन कुमार रूंगटा, सुमन चक्रवर्ती, प्रदीप कोयाल आदि मौजूद थे़
उन्होंने सेवा के सचिव महेंद्र कुमार रूंगटा की सराहना की़ इसके बाद नगर पालिका झालदा के पुराने हॉल में लगे शिविर में 54 लोगों ने रक्तदान किया़ इसके अलावा समाजसेवी शांति चटर्जी के सहयोग से दरिद्र नारायण भोज का आयोजन किया गया़
वहीं झालदा क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आये जरूरतमंदों के बीच 400 कंबल का वितरण किया गया़ कार्यक्रम को सफल बनाने में सेवा के गौरब गुप्ता, विभास ओझा, सोमनाथ पोद्दार, कार्तिक महतो, बापी साहा, उत्पल मोदक, एस वीट, गौतम आचार्या की भूमिका सराहनीय रही़ संचालन उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता व धन्यवाद ज्ञापन सेवा के सचिव महेंद्र कुमार रूंगटा ने किया़