तालाब को बदसूरत बना रही है झाड़ियां

खलारी : केंद्रीय पर्यटन विभाग के अधीन इंडियन टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा खलारी तालाब को सुंदर बनाने के प्रयास पर वहां उगी झाडि़यां पानी फेर रही है़ वर्ष 2012 में केंद्रीय पर्यटन विभाग ने रांची मेगा टूरिस्ट सर्किट के तहत राज्य के रांची, सरायकेला-खरसावां के बीच 34 पर्यटन स्थलों के विकास और उनके सुंदरीकरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2015 2:26 AM

खलारी : केंद्रीय पर्यटन विभाग के अधीन इंडियन टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा खलारी तालाब को सुंदर बनाने के प्रयास पर वहां उगी झाडि़यां पानी फेर रही है़ वर्ष 2012 में केंद्रीय पर्यटन विभाग ने रांची मेगा टूरिस्ट सर्किट के तहत राज्य के रांची, सरायकेला-खरसावां के बीच 34 पर्यटन स्थलों के विकास और उनके सुंदरीकरण के लिए करीब 50 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी थी़

इन्हीं में से था खलारी व मैक्लुस्कीगंज में तालाब का सुंदरीकरण तथा दुल्ली सर्वधर्म स्थल का सुंदरीकरण का काम़ इंडियन टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ने खलारी में सुंदरीकरण के काम को पूरा करने का समय सीमा जनवरी 2014 दिया था,

परंतु निर्धारित समय सीमा से करीब दो वर्ष बाद भी खलारी तालाब सुंदर नहीं दिख रहा़ हाल ही में तालाब के चारों ओर के निर्माण को रंगरोगन कर खूबसूरत बनाने का प्रयास किया गया है़ वाच टावर को रंगीन बना दिया गया है, परंतु तालाब के चारों ओर उगी झाड़ियों में सुंदरीकरण खो गया है़ तालाब के चारो ओर जो कंक्रीट पथ बनायी गयी है, उसके दोनों ओर बड़ी–बड़ी झाड़ियां उगी हैं

तालाब में भी जलकुंभी और झाड़ियां उगी है़ जरूरत है इन झाड़ियों की सफाई कर अगल-बगल की भूमि को समतल करने की तथा चारो ओर प्रकाश व्यवस्था करने की, तभी सरकार के खर्च की सार्थकता होगी़

Next Article

Exit mobile version