ऑपरेटरों ने दो घंटे काम बंद रखा
पिपरवार : अशोक व पिपरवार परियोजना के ऑपरेटरों ने राष्ट्रीय ऑपरेटर संघ के सोमवार को हुए धरना–प्रदर्शन के बाद प्रबंधन द्वारा ज्ञापन नहीं लेने के विरोध में मंगलवार सुबह दो घंटे कामकाज ठप रखा़ बाद में कार्मिक पदाधिकारी अतानू चौधरी पिपरवार पिट पहुंचे व ऑपरेटरों को वस्तु स्थिति से अवगत कराने के बाद उनका ज्ञापन […]
पिपरवार : अशोक व पिपरवार परियोजना के ऑपरेटरों ने राष्ट्रीय ऑपरेटर संघ के सोमवार को हुए धरना–प्रदर्शन के बाद प्रबंधन द्वारा ज्ञापन नहीं लेने के विरोध में मंगलवार सुबह दो घंटे कामकाज ठप रखा़ बाद में कार्मिक पदाधिकारी अतानू चौधरी पिपरवार पिट पहुंचे व ऑपरेटरों को वस्तु स्थिति से अवगत कराने के बाद उनका ज्ञापन लिया़
इस कारण पहली पाली का काम सुबह नौ बजे शुरू हो सका। ज्ञात हो कि सोमवार को राष्ट्रीय खनन ऑपरेटर संघ के धरना-प्रदर्शन के दौरान प्रबंधन द्वारा ज्ञापन नहीं लेने से ऑपरेटर स्वयं को अपमानित महसूस करने लगे थे़