आश्वासन के बाद कामगारों ने आंदोलन वापस लिया
बकाया वेतन भुगतान की मांग कर रहे हैं कामगार खलारी : खलारी सीमेंट फैक्टरी के कामगारों ने प्रबंधन के लिखित आश्वासन के बाद आंदोलन वापस ले लिया़ कामगारों ने सोमवार शाम चार बजे से वेतन की मांग को लेकर सीमेंट का डिस्पैच ठप करा दिया था़ मजदूरों ने बताया कि नवंबर से उनको वेतन नहीं […]
बकाया वेतन भुगतान की मांग कर रहे हैं कामगार
खलारी : खलारी सीमेंट फैक्टरी के कामगारों ने प्रबंधन के लिखित आश्वासन के बाद आंदोलन वापस ले लिया़ कामगारों ने सोमवार शाम चार बजे से वेतन की मांग को लेकर सीमेंट का डिस्पैच ठप करा दिया था़
मजदूरों ने बताया कि नवंबर से उनको वेतन नहीं मिला है़ इसके बाद सोमवार को कामगारों ने फैक्टरी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया तथा डिस्पैच का ठप कर दिया था़ इसके बाद मंगलवार को दोपहर में फैक्टरी के अधिकारियों के साथ वार्ता हुई, जिसमें अधिकारियों ने कामगारों को आश्वासन दिया कि 31 दिसंबर तक उनका वेतन भुगतान कर दिया जायेगा़
इसके बाद शाम चार बजे से सीमेंट का डिस्पैच शुरू हो गया़ वार्ता में दिनेश प्रसाद, राजेंद्र सिंह, विवेक सिंह, मखन राम, मनोज कुमार बोस, सहेजर चौहान, राजन लाल, सीताराम सिंह, मंगल मुंडा, रामचंद्र साव, बंधु महतो, मधुसूदन, ब्रह्मदेव उरांव, रमेश्वर गंझू व सीताराम उरांव सहित अन्य शामिल थे़