बजरंग मेले में उमड़े लोग

मुर्गा लड़ाई व पांता नाच रहे आकर्षण मुरी : उरांगगढ़ा नदी पुल के समीप बजरंग मेला लगा. मेले में अतिथि के रूप में जिप सदस्य गौतम कृष्ण साहू, पूर्व जिप सदस्य सुशील कुमार महतो, कांग्रेस युवा महासचिव राकेश किरण महतो व प्रकाश महतो मौजूद थे. वक्ताओं ने मेला के आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2016 8:11 AM
मुर्गा लड़ाई व पांता नाच रहे आकर्षण
मुरी : उरांगगढ़ा नदी पुल के समीप बजरंग मेला लगा. मेले में अतिथि के रूप में जिप सदस्य गौतम कृष्ण साहू, पूर्व जिप सदस्य सुशील कुमार महतो, कांग्रेस युवा महासचिव राकेश किरण महतो व प्रकाश महतो मौजूद थे.
वक्ताओं ने मेला के आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला. इससे पूर्व मेला परिसर स्थित बजरंग बली के मंदिर में पंडित मनोरंजन उपाध्याय ने पूजा-अर्चना की. इसके बाद मेला की शुरुआत हुई. मेले में मुर्गा लड़ाई, पांचा नाच व टुसू गीत आकर्षण का केंद्र रहा. मेले में खाने-पीने के अलावा सौंदर्य प्रसाधन की कई दुकानें सजी थी. पश्चिम बंगाल के उस्ताद रामकृष्ण महतो ने पांता नाच प्रस्तुत किया, जिसे लोगों ने खूब सराहा. वहीं मेले में बेहतर टुसू लाने वालों को आयोजन समिति की ओर से पुरस्कृत किया गया.
आयोजन को सफल बनाने में मेला समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार महतो, सचिव धीरेंद्र नाथ, कोषाध्यक्ष अरुण कुमार महतो, नांटु महतो, लालू उरांव, प्रदीप महतो, बाबूलाल महतो, विशाल महतो, सुशील महतो, जयपाल महतो, रमेश महतो, दिलीप महतो, अजय महतो, रामजीवन मांझी, धनेश्वर मांझी, दु:खन लोहरा, बलराम मुंडा, त्रिदेव, संजय, सचिन, धर्मनाथ, लखन, नागेश्वर, बसिया, सोमरा, रतन, हीरालाल,चांद हुसैन व विश्वनाथ सहित अन्य की भूमिका सराहनीय रही. धन्यवाद ज्ञापन दिनेश चंद्र मांझी ने किया.

Next Article

Exit mobile version