रानी सुरक्षित जंगल में हो रहा है अवैध उत्खनन
सिल्ली : सिल्ली प्रखंड के गोड़ाडीह पंचायत के रानीहारा सुरक्षित जंगल में कई जगहों पर अवैध रूप से पत्थरों का उत्खनन किया जा रहा है. करीब 20 जगहों पर यह कार्य फल फूल रहा है. पत्थर निकालने के लिए पेड़ों की जड़ों को भी खोद दिया गया है. उत्खनन के कारण कई जगहों पर जानलेवा […]
सिल्ली : सिल्ली प्रखंड के गोड़ाडीह पंचायत के रानीहारा सुरक्षित जंगल में कई जगहों पर अवैध रूप से पत्थरों का उत्खनन किया जा रहा है. करीब 20 जगहों पर यह कार्य फल फूल रहा है. पत्थर निकालने के लिए पेड़ों की जड़ों को भी खोद दिया गया है.
उत्खनन के कारण कई जगहों पर जानलेवा गड्ढे बन गये है़ं ग्रामीण बताते हैं कि अवैध रूप से हाे उत्खनन के कारण करीब दो एकड़ क्षेत्रफल में जंगल उजाड़ हो गया है. वे बताते हैं कि यहां से निकाले गये पत्थरों को क्षेत्र में हो रहे विकास के कार्यों में लगाया जाता है़
पत्थर खुदाई का काम जंगल के समीप से गुजरने वाली ब्राह्मणी रानूदारू पक्की सड़क के किनारे ही हो रहा है. खुदाई के कारण निकली मिट्टी व पत्थरों से सड़क किनारे बनी करीब 300 मीटर नाली ढंक गयी है. ग्रामीणों ने वन विभाग से इस अवैध खनन पर रोक लगाने की मांग की है.