10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीसीएल के सेवानिवृत्त नौ कर्मियों को दी गयी विदाई

पिपरवार : पिपरवार क्षेत्र से 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हुए एक अधिकारी समेत नौ सीसीएल कर्मियों को समारोह आयोजित कर विदाई दी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता जीएम चरण सिंह ने की. बचरा परियोजना के मजदूर कोमल मुंडा, सीनियर क्लर्क मार्कंडेय कुमार, पंप ऑपरेटर मखन महतो, सीताराम गंझू, सामल महतो, सीएचपी/सीपीपी परियोजना के बुधन गंझू व […]

पिपरवार : पिपरवार क्षेत्र से 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हुए एक अधिकारी समेत नौ सीसीएल कर्मियों को समारोह आयोजित कर विदाई दी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता जीएम चरण सिंह ने की.
बचरा परियोजना के मजदूर कोमल मुंडा, सीनियर क्लर्क मार्कंडेय कुमार, पंप ऑपरेटर मखन महतो, सीताराम गंझू, सामल महतो, सीएचपी/सीपीपी परियोजना के बुधन गंझू व भुवनेश्वर गंझू सहित अशोक परियोजना के सीनियर मैनेजर उत्खनन बीके सिन्हा को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया. इसके अलावा प्रबंधन की ओर से उपहार व चांदी का सिक्का उपहार में दिया गया.
जीएम ने सेवानिवृत्त होने वाले सीसीएल कर्मियों के कार्यकाल को सराहनीय बताते हुए उनके सुखमय पारिवारिक जीवन की कामना की. मौके पर एसओपी उमेश सिंह, एजीएम जीएस भाटी, कैप्टन एमके सिंह, एसके अग्रवाल, के येसुपदम, एके सिंह, एनके पाठक, भगवान सिंह, अतानू चौधरी, कुमार अभिषेक, राजीव वर्मा, नवनीत शेखर व आरएस चिवंडे सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें