अड़की में पुलिस व माओवादियों में मुठभेड़

खूंटी : खूंटी के बीरबांकी क्षेत्र में शुक्रवार की शाम पुलिस एवं माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. देर तक हुए मुठभेड़ में पुलिस को भारी पड़ता देख माओवादी वहां से भाग निकले. बाद में तलाशी अभियान में पुलिस को घटनास्थल से एक इनसास के अलावा तीन राइफल व 200 कारतूस मिले. जानकारी के अनुसार एसपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2016 7:01 AM
खूंटी : खूंटी के बीरबांकी क्षेत्र में शुक्रवार की शाम पुलिस एवं माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. देर तक हुए मुठभेड़ में पुलिस को भारी पड़ता देख माओवादी वहां से भाग निकले. बाद में तलाशी अभियान में पुलिस को घटनास्थल से एक इनसास के अलावा तीन राइफल व 200 कारतूस मिले. जानकारी के अनुसार एसपी अनीस गुप्ता को शाम में गुप्त सूचना मिली कि माओवादी का एक बड़ा दस्ता बीरबांकी जंगल में टिका है और बड़ी योजना की तैयारी में जुटा है.
सूचना पर एसपी के निर्देश पर ऑपरेशन एएसपी पीआर मिश्र, एसडीपीओ दीपक शर्मा, अड़की थानेदार सहित सीआरपीएफ एवं जिला पुलिस बल के जवानों ने जंगल की घेराबंदी की. पुलिस को देख माओवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसे देख पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. बाद में माओवादी कुछ हथियार छोड़ वहां से भाग निकले. देर रात तक पुलिस माओवादियों की तलाश में छापेमारी कर रही थी.