रंगरोड़ी में लगा टुसू मेला, उमड़े ग्रामीण
खूंटी : खूंटी प्रखंड के रंगरोड़ी मे शुक्रवार को मकर संक्रांति मेला का आयोजन किया गया. मेले में आये ग्रामीणों सबसे पहले शिवलिंग का दर्शन किया. यहां शिवलिंग एक गुफा में स्थापित है. दर्शन के लिये भक्तों को संकीर्ण गुफा से होकर गुजरना पड़ता है. यहां स्थापित शिवलिंग को स्पर्श करते हुए तजना नदी आगे […]
खूंटी : खूंटी प्रखंड के रंगरोड़ी मे शुक्रवार को मकर संक्रांति मेला का आयोजन किया गया. मेले में आये ग्रामीणों सबसे पहले शिवलिंग का दर्शन किया. यहां शिवलिंग एक गुफा में स्थापित है. दर्शन के लिये भक्तों को संकीर्ण गुफा से होकर गुजरना पड़ता है.
यहां स्थापित शिवलिंग को स्पर्श करते हुए तजना नदी आगे की ओर बहती है. मेले में ग्रामीण टुसू के साथ नाचते-गाते पहुंचे. यहां गन्ना, परंपरागत मिठाई व घरेलू उपयोग की वस्तुओं की खूब बिक्री हुई. मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. मेला संपन्न होने के बाद टुसू को तजना नदी विसर्जित कर दिया गया़