कोडरमा : ह्यूमन राइट लाॅ नेटवर्क की जिला स्तरीय बैठक वर्णवाल सेवा सदन में हुई़ मुख्य अतिथि नेटवर्क के झारखंड प्रभारी अहमद रजा ने कहा कि हमारा नेटवर्क पूरे देश के 28 राज्यों में मानवाधिकार हनन के मामले पर पहल करता है. इसके अलावा मानवाधिकार हनन के बड़े मामले पर फैक्ट फाइंडिंग कर सर्वोच्च न्यायालय में अपील दायर की जाती है़
झारखंड के कई मामलों में हमारे नेटवर्क ने काम किया है. बैठक में अधिवक्ता धीरज कुमार ने कहा कि जिले में महिला हिंसा के अधिक मामले आते हैं.वहीं बसंत मेहता ने कहा कि पुलिस गरीब व अमीर के माममे में भेदभाव करती है. हाल ही में एक महिला की हत्या के मामले में कोई बड़ा खुलासा नहीं किया गया़ उलटे उसके परिवार को जिला से बहार जाने का फरमान सुना दिया गया. यह मामला दबा दिया गया. वहीं सुनीता कुमारी ने कहा कि बेहरडीह में एक महिला को पोल में बांध कर मारा गया, पर कोई कार्रवाई पुलिस ने नहीं की.
इस तरह के मामले पर पहल करने के लिए जिला कमेटी का गठन किया गया़ संचालन मानवाधिकार कार्यकर्ता ओंकार विश्वकर्मा ने किया. बैठक में संग्राम से सुमन कुमार मेहता, रौशन सिन्हा, आशा देवी,आशीष कुमार,रणजीत कुमार, जुलुफा चौधरी आदि थे़