मधुमक्खियों के हमले में कई घायल
पिपरवार : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पुरानी राय के शिक्षक राजेंद्र महतो सहित कई अन्य लोग मधुमक्खियों के हमले में घायल हो गये. घायलों में बमने निवासी मनी महतो, पीडब्ल्यूआइ श्री चौधरी, सरिता कुमारी, लक्ष्मण कबाड़ी आदि के नाम शामिल हैं. शिक्षक राजेंद्र महतो को बचरा अस्पताल में भरती कराया गया है.जानकारी के राय स्टेशन […]
पिपरवार : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पुरानी राय के शिक्षक राजेंद्र महतो सहित कई अन्य लोग मधुमक्खियों के हमले में घायल हो गये. घायलों में बमने निवासी मनी महतो, पीडब्ल्यूआइ श्री चौधरी, सरिता कुमारी, लक्ष्मण कबाड़ी आदि के नाम शामिल हैं. शिक्षक राजेंद्र महतो को बचरा अस्पताल में भरती कराया गया है.जानकारी के राय स्टेशन के समीप सेमर के पेड़ पर लगे मधुमक्खियों के छत्ते में एक चील ने चोंच मार दी थी. इसके बाद मधुमक्खियां भड़क कर राहगीरों पर हमला कर दिया.