घर से अपहरण कर ले गये अपराधी
डकरा/मैक्लुस्कीगंज : मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के धमधमिया स्थित बिरसा नगर के पीछे रहने वाले दुखन गंझू का गुरुवार तड़के घर से अपहरण कर लिया गया. घटना के 15 घंटे बाद दुखन की पत्नी सुनीता देवी ने मैक्लुस्कीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. सुनीता ने बताया कि उनके पति सुबह पांच बजे बच्चों के साथ […]
डकरा/मैक्लुस्कीगंज : मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के धमधमिया स्थित बिरसा नगर के पीछे रहने वाले दुखन गंझू का गुरुवार तड़के घर से अपहरण कर लिया गया. घटना के 15 घंटे बाद दुखन की पत्नी सुनीता देवी ने मैक्लुस्कीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
सुनीता ने बताया कि उनके पति सुबह पांच बजे बच्चों के साथ घर के बाहर बैठे थे. इसी बीच दो लोग मोटरसाइकिल से वहां पहुंचे और दुखन को जबरदस्ती उठा कर ले गये. दो अन्य लोग धमधमिया खेल मैदान के पास खड़े थे. थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना देर से दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.