आपका मतदान आपकी आवाज

खूंटी़ : जिला प्रशासन की ओर से सोमवार को एसएस हाई स्कूल खूंटी में मतदाता दिवस मनाया गया़ मौके पर डीसी डॉ प्रसाद कृष्ण वाघमारे ने कहा कि आपका मतदान आपकी आवाज है. मतदान से ही लोकतंत्र सशक्त होगा. एसपी अनीस गुप्ता, डीडीसी शशिधर मंडल, डीआरडीए निदेशक श्याम नारायण राम, एसी रंजीत लाल ने लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2016 1:21 AM
खूंटी़ : जिला प्रशासन की ओर से सोमवार को एसएस हाई स्कूल खूंटी में मतदाता दिवस मनाया गया़ मौके पर डीसी डॉ प्रसाद कृष्ण वाघमारे ने कहा कि आपका मतदान आपकी आवाज है.
मतदान से ही लोकतंत्र सशक्त होगा. एसपी अनीस गुप्ता, डीडीसी शशिधर मंडल, डीआरडीए निदेशक श्याम नारायण राम, एसी रंजीत लाल ने लोगों को मतदान के महत्व के बारे में बताया़ मौके पर नये मतदाताओं को शपथ दिलायी गयी़ कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी लाल सिंह कुरील, जिला कल्याण पदाधिकारी रवींद्र गागराई, डीसीएलआर प्रदीप प्रसाद,डीपीओ विनय कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार, प्राचार्य प्रो एन मांझी, प्राचार्या अनिमा तिर्की, नगर पंचायत अध्यक्ष रानी टूटी, उपाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र, एसएम यादव, हरेंद्र तिवारी सहित कई गणमान्य लोग व विभिन्न स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थी मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version