दो मिलियन टन की हुई रोहिणी परियोजना
नये पैच का हुआ उदघाटनओबी उत्पादन शुरू खलारी : विस्तारीकरण के लिए वनभूमि का क्लियरेंस मिलते ही रोहिणी परियोजना दो मिलियन टन कोयला उत्पादन क्षमता की हो गयी है. इससे पहले यह परियोजना लगभग एक मिलियन टन कोयला उत्पादन करती थी. वनभूमि का क्लियरेंस मिलने के बाद 26 जनवरी को परियोजना के नये पैच का […]
नये पैच का हुआ उदघाटनओबी उत्पादन शुरू
खलारी : विस्तारीकरण के लिए वनभूमि का क्लियरेंस मिलते ही रोहिणी परियोजना दो मिलियन टन कोयला उत्पादन क्षमता की हो गयी है. इससे पहले यह परियोजना लगभग एक मिलियन टन कोयला उत्पादन करती थी.
वनभूमि का क्लियरेंस मिलने के बाद 26 जनवरी को परियोजना के नये पैच का महाप्रबंधक केके मिश्रा तथा परियोजना पदाधिकारी एमके अग्रवाल ने उदघाटन किया. इससे पूर्व शिबू पंडित ने विधि-विधान से पूजा करायी. उदघाटन के साथ ही ओबी उत्पादन शुरू हो गया. परियोजना पदाधिकारी एमके अग्रवाल ने बताया कि खदान विस्तारीकरण के लिए वन विभाग से 74.81 हेक्टेयर जमीन मिली है.
उदघाटन के मौके पर एसओपी एके सिंह, एसएन सिंह, यूसी गुप्ता, एसके घोष, एके दत्ता, रामजी ओझा, सुरेश साव, ध्वजाराम धोबी, विजय सिंह, योगेश्वर गंझू, रामा उरांव, ललन सिंह आदि उपस्थित थे.